सरौली अलावलपुर (कोहंडौर), प्रतापगढ़।
एच.यू. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सरौली अलावलपुर में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की घोषणा के उपरांत पुरस्कार वितरण एवं शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
विद्यालय के टॉपर तैमूर ख़ान को मुख्य अतिथि शहज़ादा कलीम और अति विशिष्ट अतिथि हजरत मौलाना सोएब ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया। वहीं, विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथि अफ़ज़ा बानो ने मेडल प्रदान किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद आमिर ख़ान एवं प्रधानाचार्य अजीम उल्ला के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में अफ़ज़ल हाफिज, सना बानो, रुमैसा ख़ान, हबीबुर्रहमान, एडवोकेट जावेद अख्तर, इस्तेखार, असफाक, कृष्ण कांत तिवारी, सिद्धनाथ मिश्रा, एडवोकेट शेबू, एज़ाज़, सनावर, फरहान, सर्वर, जावेद तारीफ़, अरमान आदि का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर मुस्ताक, निज़ामुद्दीन, मुन्नू, मोहर अली, सफ़ात, सईद, रईश, अजीज, अतीक, मुस्ताक प्रधान, एडवोकेट अनवारुल हुसैन, फ़िरोज़, रुस्तम, ख़ुर्शीद, एडवोकेट इबरार, एडवोकेट असफाक, अनीस, निज़ाम सफ़ीक़, तहम्मुल, रज़ा, हयात उल्लाह, इलियास, एस्टियाक, सरवर सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

