प्रतापगढ़। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के अझारा गांव में उस वक्त खुशियों का माहौल मातम में बदल गया जब बुआ की शादी से एक दिन पहले छह वर्षीय मासूम भतीजे की लाश तालाब में उतराई मिली। मृतक की पहचान कयूम के बेटे रेहान के रूप में हुई है, जो कक्षा 1 का छात्र था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार, अझारा निवासी कयूम की बहन रुखसार बानो की शादी शुक्रवार को तय थी। घर में रिश्तेदारों की भीड़ और खुशी का माहौल था। गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे रेहान अचानक लापता हो गया। परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
करीब दो घंटे बाद, बच्चे के चाचा रजा अली ने घर के पास स्थित तालाब में रेहान का शव उतराया देखा। मासूम की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। खुशियों से भरा माहौल मातम में बदल गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिता कयूम ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा: बुआ की शादी से पहले तालाब में मिली मासूम भतीजे की लाश, घर की खुशियां मातम में बदलीं
Date:

