#कोहड़ौर: थाना समाधान दिवस पर डीएम व एसपी ने सुनीं लोगों की शिकायतें, दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

Date:

#प्रतापगढ़, 25 अक्टूबर 2025।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थाना कोहड़ौर पहुंचकर क्षेत्र के दूर-दराज से आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। अधिकारियों ने सभी शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

डीएम शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि जनता को न्याय मिलना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि जमीनी विवादों से संबंधित शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण करे, ताकि फरियादियों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर शिकायत को गंभीरता से सुना जाए और बिना किसी पक्षपात के पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने थानों में आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनना और समयबद्ध समाधान देना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाने में आने वाले लोगों की समस्याओं को सहानुभूति और संवेदना के साथ सुना जाए तथा शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। एसपी ने समाधान दिवस रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर और शिकायत निस्तारण अभिलेखों का अवलोकन किया और लंबित मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थाना कोहड़ौर में इस अवसर पर कुल 11 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त हुईं। समाधान दिवस में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ में पहली बार हुआ देहदान, मुंबई रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य बने प्रेरणा स्रोत

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम  प्रतापगढ़, संवाददाता। मुंबई रेलवे में इंजीनियर पद...