प्रतापगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: महिला थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर की डंपर से कुचलकर मौत

Date:

प्रतापगढ़। जिले के अंतू थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें महिला थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सुबह लगभग 8:30 बजे सराय वीरभद्र गांव के पास हाईवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार अज्ञात डंपर ने दरोगा को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान महानंद त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो चित्रकूट जनपद के निवासी थे और वर्तमान में प्रतापगढ़ के महिला थाने में एसआई के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वह ड्यूटी से संबंधित कार्य के लिए जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित डंपर की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

सहायक पुलिस अधीक्षक (सीओ सिटी) प्रशांत राज ने बताया कि अज्ञात डंपर की टक्कर से महिला थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर की मौत हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और फरार डंपर चालक की तलाश जारी है।

इस हादसे की खबर फैलते ही पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। सहकर्मियों ने महानंद त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रतापगढ़ में पहली बार हुआ देहदान, मुंबई रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य बने प्रेरणा स्रोत

रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम  प्रतापगढ़, संवाददाता। मुंबई रेलवे में इंजीनियर पद...